गंभीरपुर क्षेत्र के खरैला गांव की घटना,पुलिस ने शव पीएम को भेजा
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरैला गांव निवासी युवक की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक आयुष यादव उर्फ सूबे सोमवार को गांव से ही एक बारात में आजमगढ़ गया हुआ था और देर रात्रि घर वापस आया और सो गया। भोर मे उसके जिम जाने वाले साथी ने फ़ोन किया तो नींद न पूरी होने के बात कहकर जाने से मना कर दिया। काफी देर तक जब वह नहीं जगा तो परिवार वाले उसे जगाने गए तो वह अचेत हालत में मिला। परिवार के लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंतलाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment