आजमगढ़: शहर के सिविल लाइंस चौक स्थित पं. दीनदयाल प्रतिमा के पास स्थित पीपल के पेड़ से बुधवार को दिन में एक युवक ने फांसी लगा कर जान देने का प्रयास किया। नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों दौड़कर उसे बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने बताया कि बिहार प्रांत के किशनगंज जिला के कोसा धमम थाना अंतर्गत फुलवारी गांव निवासी प्रहलाद 30 ने बुधवार को दिन में सिविल लाइंस चौक स्थित पीपल के पेड़ से मफलर के सहारे फांसी लगाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया और मौके पर पहुंच कर उसे फंदे से उतार कर बचा लिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर रोडवेज चौकी पुसिल मौके पर पहुंची और आत्महत्या का प्रयास करने वाले बिहारी युवक को चौकी पर ले जाकर पहले भरपेट भोजन कराया। इसके बाद उसका नाम पता आदि पूछ कर परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी गई। युवक कुछ मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। खाना खाने के बाद वह कुछ चैतन्य हुआ तो बताया कि दो दिन पूर्व वह यहां आया है। वह घर से राजस्थान कमाने जाने की बात कह कर निकला था। फिलहाल पुलिस उसे घर वापस भेजने की कवायद में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment