आजमगढ़ : बरदह क्षेत्र के हदिसा गांव के समीप बुधवार की सुबह सड़क पर अचानक आए पशु की वजह से अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे स्थित विद्युत खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त मृतक हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे अपने पुत्र को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर घर लौट रहे थे। बरदह थाना क्षेत्र के कुड़िहर ग्राम निवासी 39 वर्षीय सार्जन गौतम परिवार की आजीविका चलाने के लिए मकान में टाइल्स लगाने का कार्य करते थे। बुधवार को वह हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे पुत्र विश्वास गौतम को क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित केंद्र पर छोड़ कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। हदिसा गांव के समीप सड़क पर अचानक आए पशु से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़े थे। मृतक का एक पुत्र विश्वास है। दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी सविता व माता लालमनी का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment