.

.
.

आजमगढ़: धूमधाम से निकली शिव बरात, अबीर-गुलाल उड़ाते भंवरनाथ मंदिर पहुंचे बराती



वर-वधू पक्ष ने अदा की विवाह की रस्म,विधि-विधान से संपन्न हुआ शिव विवाह

आजमगढ़ : महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक औघड़दानी बाबा भोलेनाथ की बरात निकली। शहर के गौरीशंकर घाट से फूल-माला से सजे आकर्षक रथ पर शिव जी की चांदी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। गाजे-बाजे के साथ बराती थिरकते हुए अबीर-गुलाल उड़ाते मस्ती में झूमते चल रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। शिव बरात का अद्भुत नजारा देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों से देख रहे थे। दलालघाट से निकली शिव बरात कालीनगंज, मुख्य चौक, पुरानी सब्जी मंडी, चौक, मातबरगंज शंकर जी तिराहा पहुंची, जहां रथ पर सवार पुजारी ने शंकर जी आरती उतारी और पूजन किया। इसके बाद पुन: चौक गुरुटोला, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए बरात बाबा भंवरनाथ पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वर-वधू पक्ष से विवाह की रस्म अदा की गई और मंदिर में विधि-विधान पूर्वक विवाह संपन्न हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment