शिक्षक व चिकित्सक होने के साथ-साथ कुशल समाजसेवी भी थे डा० गुलाब चंद बरनवाल- डा० सीमा पांडे
आजमगढ़: शहर स्थित अटलेश्वर महादेव मन्दिर, अटलस पोखरा पर दिन बुद्धवार को वरिष्ठ डाक्टर स्वर्गीय डा0 गुलाब चन्द बरनवाल की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ डा0 सीमा पाण्डेय, डा0 मनीष त्रिपाठी, डा0 नित्यानन्द दूबे, श्री रमाकान्त वर्मा एवं ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्या ने डा0 हेनिमन व डा0 गुलाब चन्द बरनवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। डा0 सीमा पाण्डेय ने कहा कि डा0 गुलाब चन्द बरनवाल एक शिक्षक व चिकित्सक होने के साथ-साथ एक कुशल समाजसेवी भी थे, उनका पूरा जीवन होम्योपैथी के प्रति समर्पित रहा। डॉ मनीष त्रिपाठी ने कहा डा0 गुलाब चन्द बरनवाल का शिक्षण कार्य सराहनीय था, आपकी अपने विषय में विशेषज्ञता अद्धितीय थी। आपके पढ़ाये हुए छात्र आज भी आपको सम्मान के साथ याद करते हैं। श्री रमाकान्त वर्मा ने डा0 गुलाब के बारे में बताया कि सन् 1991 से 1993 तक होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के आप प्रान्तीय अध्यक्ष रहे, उन्होंने होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार में अपना अतुलनीय योगदान दिया। वरिष्ठ होम्योपैथ डा0 नित्यानन्द दूबे ने कहा कि आज करोड़ो लोग होम्योपैथी से लाभान्वित हो रहे हैं। इस तरह के कैम्प अनवरत लगते रहने चाहिए। होम्योपैथी अपनी गुणवत्ता के बल पर लोकप्रिय होती जा रही है। डा0 गुलाब चन्द बरनवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, आज हम सभी को बहुत याद आ रहे हैं। हम सब उनको शत-शत नमन करते हैं। शिविर में हमाई चिकित्सकों की टीम ने लगभग 750 मरीजों का निःशुल्क उपचार व दवा वितरण किया। जिसमें उदर रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, लकवा, थाइराईड, बावासीर, वायरल फीवर, नेत्ररोग, दन्त रोग के मरीजों की संख्या ज्यादा थी। उक्त अवसर पर चेयरमैन, होम्योपैथिक मेडिकल एसोशिएसन ऑफ इण्डिया, वोमेन्स विंग उ0प्र0 डा0 नेहा दूबे व श्रीमती ऊषा बरनवाल ने डा0 रामकरन सिंह को डा0 गुलाब चन्द बरनवाल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर डा0 भक्तवत्सल, डा0 देवेश दूबे, डा0 राजेश तिवारी, डा0 अजय राय, डा0 एस0के0 राय, डा0 प्रमोद गुप्ता, डा0 नवीन दूबे, डा0 नीरज सिंह, डा0 रणधीर सिंह, डा0 चमन लाल, डा0 बी0 पाण्डेय, डा0 गिरीश सिंह, डा0 राजकुमार राय, डा0 राजीव पाण्डेय, डा0 अभिषेक राय, डा0 प्रभात यादव, डा0 पूजा, डा0 माला पाण्डेय, डा0 एस0सी0 सैनी, डा0 मनोज मिश्रा, डा0 राजीव आनन्द, डा0 बृजेश सिंह, डा0 मो0 अफजल, डा0 सी0जी0 मौर्या, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा0 बरूण चतुर्वेदी, डा0 अविनाश श्रीवास्तव, डा0 अनुतोष वत्सल, डा0 सूर्य प्रजापति, डा0 विनीता मिश्रा, डा0 अमन पाण्डेय, डा0 अनिल पाण्डेय, डा0 धीरज श्रीवास्तव, डा0 हरिप्रसाद यादव, डा0 एच0पी0 त्यागी, डा0 तपस विश्वास, डा0 मिलन विश्वास, डा0 नीरज दूबे, डा0 सिद्धान्त, डा0 ज्योति, डा0 प्रियंका आदि ने अपनी सेवायें दी। शिविर के अन्त में कार्यक्रम के आयोजक डा0 देवेश दूबे एवं डा0 नेहा दूबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment