तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुरूष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला दिन
आजमगढ़: खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा जिला स्तरीय पुरूष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 22 मार्च, 2024 तक सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्वघाटन के मुख्य अतिथि शसुरेन्द्र यादव, प्रबन्धक, आर्यन पब्लिक स्कूल, व विशिष्ट अतिथिा शैलेन्द्र मौर्या के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत के क्रम में भूपेन्द्र वीर सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा बैज लगा कर किया गया। पहले दिन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा - पहला मैच प्रातः 08ः00 बजे स्टेडिमय बनाम महराजगंज के बीच खेला गया, जिसमें महराजगंज दो विकेट से विजेता रही, प्रातःकालीन स्टेडियम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153 रनों का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए महराजगंतज ने 08 खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया स्टेडियम की तरफ से बल्लेबाजी में अतुल ने नाबद 50 रन, पंकज ने 23 रनों का योगदान दिया, महराजगंज की तरफ से गेंदबाजी में रंजीत ने 03 विकेट प्राप्त किया, महराजगंज की तरफ से बल्लेबाजी में कवि ने 33 रन, व विवेक 22 रनों क योगदान दिया, स्टेडियम की तरफ से गेंदबाजी में सरवन ने 18 रन देकर 02 विकेट व सुर्यांस ने 25 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया। दूसरा मैच- एशेज स्पोर्ट्स बनाम गुरूकुल एकेडमी, जीयनपुर के बीच खेला गया, एशेज स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर 20 ओवरों में 192 रनों का लक्ष्य दिया, एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से बल्लेबाजी में सौरभ ने 37 रन, अमन ने 35 रन व सत्येन ने 23 रनों का योगदान दिया, गुरूकुल एकेडमी, जीयनपुर की तरफ से गेंदबाजी में ओमकेश ने 28 रन देकर 02 विकेट व अक्षित ने 09 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किया, गुरूकुल एकेडमी, जीयनपुर की तरफ से बल्लेबाजी में अजीत यादव ने 63 रन व पवन ने 24 रनो का योगदान दिया, पुरी टीम 133 रनों पर आलआउट हो गयी। एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी में सत्यम पाण्डेय ने 08 रन देकर 4 विकेट व आदित्य मिश्रा ने 30 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, पवन, प्रमोद गुप्ता, पंकज दूबे, अरविन्द कन्नौजिया, फुटबाल प्रशिक्षक, गोविन्द यादव, खेलो इण्डिया कुश्ती प्रशिक्षक, मिथिलेश यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, पुनीत यादव, लालचन्द चौहान, रितेश श्रीवास्तव, अबुसैफ, कम्प्यूटर आपरेटर आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment