आजमगढ़: निजामाबाद थाना के मैनपारपुर गांव में मंगलवार की शाम घर में विवाहिता छत के चुल्ले से दुपट्टे के फंदे से लटकता शव देख स्वजन सन्न रह गए। मैनपारपुर गांव के दयाराम ने लगभग पांच वर्ष अपनी पुत्री 28 वर्षीय सुनीता की शादी मेंहनगर के रामपुर गांव निवासी सीताराम के पुत्र शिवशंकर यादव से की थी। ससुराल के लोग परिवार सहित मुंबई में रहकर कारोबार करते है।तीन माह पूर्व सुनीता बच्चों के साथ मुंबई से मायके आई थी। दोपहर में परिवार के सभी लोग गन्ना की बोआई करने गए थे, उस समय सुनीता घर में अकेली थी। शाम को परिवार के लोग खेत से लौटे और सुनीता को आवाज दी लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। भाई कमरे के अंदर गए और देखा कि दुपट्टे के सहारे चुल्ले से लटक रही है। आनन-फानन नजदीकी चिकित्सक के पास ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment