आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुआ हादसा,मचा कोहराम
आजमगढ़ : आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात प्लेट फार्म नंबर दो पर चलती ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलकर गिर जाने से सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश चौहान की कटकर मौके पर ही मौत हो गई। । मौत से परिवार मेें कोहराम मचा रहा। कमलेश अपने गांव के मित्र विनोद के साथ उनके बड़े भाई रणविजय चौहान व उनकी पत्नी को दिल्ली जाने के लिए गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन आए थे। रणविजय और उनकी पत्नी को ट्रेन में बैठाकर विनोद पहले उतर गए। कमलेश बातचीत करने लगे। जब ट्रेन चल दी तो वह उतरने लगे। जल्दबाजी में उतरते समय कमलेश का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए। इससे उनके शरीर के कई हिस्से हो गए। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर खड़े यात्रियों की भीड़ जुट गई। जीआरपी थानाध्यक्ष बीबी राजभर ने जांच कर स्वजन को सूचना दी।
Blogger Comment
Facebook Comment