.

.
.

आजमगढ़: शार्ट सर्किट से जली दो बीघा गेहूं की फसल


अहरौला थाना फत्तेपुर बनरहिया गांव की घटना

आजमगढ़: अहरौला थाना फत्तेपुर बनरहिया गांव में शुक्रवार की शाम खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास हुई शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे लगभग दो बीघा फसल जल गई। सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था। आग बुझाने के चक्कर में खेत में चलाए गए पानी व लोगों के आवागमन से एक बीघा से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई। फत्तेपुर बनरहिया गांव के आशुतोष उर्फ प्रिंस सिंह की गेहूं की फसल लगभग पक चुकी थी। तेज हवा के चलते बिजली के तार आपस में टकरा गए, जिससे निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग पकड़ ली। ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझी और अगल-बगल के खेतों तक नहीं पहुंच सकी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment