शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की सक्रियता
आजमगढ़: लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर पुलिस विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। बुधवार को सीआइएसएफ के जवानों ने फूलपुर कोतवाल शशिचंद चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस साथ रूट मार्च किया। कोतवाली परिसर से निकलकर रेलवे स्टेशन, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, ऊदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हास्पिटल तिराहा से शबाना आजमी मार्ग, मां भवानी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, मगंल बाजार, होते हुए बस स्टाप पहुंचे। उसके बाद अंबारी बाजार में रूट मार्च किया।
Blogger Comment
Facebook Comment