भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद, एक अभियुक्त फरार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई पांच चोरियों का बुधवार को राजफाश कर दिया। चोरी के सामानों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती में 13 फरवरी को हुई चोरी , पुंरदरपुर एवं कस्बा फतेहपुर गांव में 15 फरवरी को रात में हुई चोरी , लकी कॉन्वेंट स्कूल खनकाह में 9 मार्च को हुई चोरी एवं सिकरौर सहबरी से आगे घर में 10 मार्च को चोरी ने चोरी की थी। एस आई अभिषेक सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शेरवां नहर से आगे बस्ती मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से 2 बाइक , 02 अदद मानिटर, 01 अदद कीपैड, 01 अदद माऊस, 02 अदद पेट्रो मेक्स, 01 अदद गैस चुल्हा (छोटा), 03 अदद कार आडियो प्लेयर, 01 अदद बैट्री फैन, 01 अदद पिलास, 20 अदद रिंच (छोटा बड़ा) व 8590/- रूपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में सोनू , वीरेंद्र कुमार एवं गोलू उर्फ गुल्लू कुमार ग्राम ठोठिया थाना मेंहनगर , तथा राजेश चौहान ग्राम अहियाई (मुहम्मदपुर) थाना गंभीरपुर एवं बादशाह शेख ग्राम कालिकापुर थाना याहीकोर जनपद वीरभूमि , (प० बंगाल) हाल मुकाम मुहम्मदपुर थाना गंभीरपुर के निवासी हैं। जबकि एक चोर मोनू यादव ग्राम पवई लाडपुर, थाना सरायमीर फरार है। पूर्व में सोनू पर विभिन्न जिलों में 14 मुकदमे दर्ज है। , वीरेंद्र कुमार पर जनपद के विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं एवं गोलू पर भी जिले के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment