बसखारी क्षेत्र में मिला था कप्तानगंज निवासी किशोर का शव
हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व ईट भी बरामद हुई
आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर के पास तिराहे से पुलिस ने किशोर की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व ईट भी बरामद कर लिया गया है। मामले में मंगलवार को दिन में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने अपने पड़ोसी किशोर की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि किशोर उसकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था । बता दें कि 15 मार्च 2024 को वादिनी निवासी कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ने थाना कप्तानगंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10 मार्च 2024 को वादिनी मुकदमा के लड़के एमउम्र करीब 14 वर्ष घर से कहीं चला गया है तथा काफी खोजबीन के उपरान्त भी कही पता नही चला। पुलिस की विवेचना में हत्या का मामला सामने आया। मामले में आरोपी गुलशन गुप्ता निवासी कप्तानगंज थाना कप्तानगंज को प्राथमिक विद्यालय रानीपुर के पास के तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक उसकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। इसी खुन्नस में अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में ले जा कर हत्या कर दी।
Blogger Comment
Facebook Comment