पवई थाना क्षेत्र के रैदा गांव में हुई दर्दनाक घटना
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के रैदा गांव में गुरुवार की सुबह बिजली ठीक कर रहे लाइन मैन की विद्युत पोल से गिरकर मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। रैदा गांव निवासी 55 वर्षीय विक्रमजीत यादव क्षेत्र में इलेक्ट्रिक पंखे बनाने के साथ-साथ बिजली बनाने का काम करते थे। क्षेत्र के एक व्यक्ति की कई दिनों से पोल से बिजली आपूर्ति बाधित थी। सुबह वह विक्रमजीत यादव को बिजली ठीक करवाने के लिए बुलाकर ले गए। विक्रमजीत पोल पर चढकर बिजली बना रहे थे कि अचानक पैर फिसल गया और नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से पवई सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment