.

.
.

आजमगढ़: पीएम मोदी की रैली को लेकर जारी हुई ट्रैफिक एडवाईजरी


दिनांक 10 मार्च को सुबह 05.00 बजे से रहेगा मार्ग परिवर्तन

आजमगढ़: यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़ ने प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी के आगामी 10 मार्च के कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर की तरफ आने वाले विभिन्न मार्गो पर रूट डायर्वजन किया है। यह व्यवस्था दिनांक 10.03.2024 को सुबह 05.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस के अनुसार 10 मार्च की सुबह पांच बजे से ...
1.सभी प्रकार के वाहन ( ट्रक, डी0सी0एम0 माल वाहक, रोडवेज की बसे / प्राईवेट बसे समस्त प्रकार के छोटे चार पहिया वाहन ) आदि के लिए रूट व्यवस्था-
1.अम्बेडकर नगर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको आजमगढ़, वाराणसी, मऊ व बलिया की ओर जाना है । वे वाहन बुढनपुर चौराहा से चाँदनी चौक अहरौला से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सठियावँ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें
2. वाराणसी–जौनपुर से अम्डेकर नगर को जाने वाली समस्त प्रकार भारी वाहन सठियावँ पूर्वांचल एक्सप्रेस-से अहरौला से चाँदनी चौक से बुढ़नपुर चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य़ को जायेगें ।
3. जनपद गोरखपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको आजमगढ़, वाराणसी व जौनपुर की ओर जाना है वे वाहन जीयनपुर,मुबारकपुर, सठियाँव से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
4.वाराणसी- जौनपुर व बलिया तथा मऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर की तरफ जाना है , वे वाहन सठियावँ, मुबारकपुर , जियनपुर से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
5. सेमरहा अण्डरपास से भंवरनाथ चौराहा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा ।
6. हाफिजपुर चौराहासे कोई भी वाहन भँवरनाथ चौराहा की तरफ तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा समस्त प्रकार के वाहन बैठौली तिराहा से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
7. जुनैदगंज चौराहा से भँवरनाथ चौराहा की तरफ समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
8. फरीहा से कार्यक्रम में जाने वाले वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का वाहन मंदुरी तिराहा की तरफ नही जायेगा ।
9. बैठौली से कोई भी वाहन हाफिजपुर की तरफ नही आयेंगे ।
*2. रोडवेज बसों/प्राईवेट बसो हेतु रुट डायवर्जन*
1. जनपद आजमगढ़ से जनपद अम्बेडकर नगर की तरफ जाने वाले रोडवेज बस सठियावँ से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से ,अहरौला से चाँदनी चौक से बुढ़नपुर चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य़ को जायेगें ।
2. जनपद अम्बेडकर नगर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले रोडवेज बस बुढनपुर चौराहा से चाँदनी चौक, अहरौला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सठियावँ से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।
3. जनपद गोरखपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले रोडवेज/ प्राइवेट बस हाफिजपुर चौराहा से बैठौली तिराहा से हाईडिल चौराहा , नरौली तिराहा , पहलवान तिराहा , हरवंशपुर तिराहा से बागेश्वर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें ।
4. जनपद आजमगढ़ से गोरखपुर जाने वाले रोडवेज/ प्राइवेट बस बागेश्वर चौराहा से हरवंशपुर तिरहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, हाईडिल चौराहा, बैठौली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
5. बागेश्वर चौराहा से भँवरनाथ चौराहा की तरफ समस्त प्रकार की बसों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

*3. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों हेतु रुट मार्ग (विधान सभा वार )
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले बसों का रुट निम्मानुसार निधारित किया गया हैः-*

*1. अम्बेडकर नगर* – *आजमगढ़ मार्ग –* विधानसभा अतरौलिया, निजामाबाद व गोपालपुर के तरफ से कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहन अपने-अपने क्षेत्र से रवाना होकर अम्बेडकर नगर – आजमगढ़ मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 300)*
*(थाना अतरौलिया, महराजगंज,निजामाबाद, तहबरपुर, कन्धरापुर, कप्तानगंज व अहरौला)*
*2.रौनापार- आजमगढ़ मार्ग-* इस मार्ग से विधानसभा सगड़ी व गोपालपुर क्षेत्र के वाहन बिलरियागंज, जुनैदगंज चौराहा से भँवरनाथ चौराहा से सेहदा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 120)*
*(थाना क्षेत्र- रौनापार, बिलरियागंज, जीयनपुर)*
*3.गोरखपुर-आजमगढ़ मार्ग-* इस मार्ग से विधानसभा सगड़ी क्षेत्र के वाहन जीयनपुर से हाफिजपुर चौराहा, भँवरनाथ चौराहा से सेहदा होते हुए कार्यक्रम स्थल का जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 60)*
(थाना क्षेत्र- जीयनपुर)
*4. मऊ-आजमगढ़ मार्ग-* इस मार्ग से विधान सभा मुबारकपुर क्षेत्र के वाहन सठियाव से पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे से होकर सेहदा अण्डरपास, कन्धरापुर होते हुये कार्यक्रम स्थल का जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 60)*
*(थाना क्षेत्र- मुबारकपुर)*
*5. गाजीपुर –आजमगढ़ मार्ग –* इस मार्ग से विधान सभा मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के वाहन जहानागंज, इटौरा , छतवारा, बेलइसा चौराहा, सेमरहा अण्डरपास, हाइवे बाई से सेहदा होते हुये कार्यक्रम स्थल पर जायेगे ।
*(अनुमानित वाहन सं0- 60)* *(थाना क्षेत्र- जहानागंज)*
*6.मेंहनाजपुर-तरवां-आजमगढ़ मार्ग-* इस मार्ग से विधानसभा मेंहनगर क्षेत्र के वाहन मेंहनाजपुर, तरवां, खरिहानी, चक्रपानपुर, इटौरा, छतवारा चौराहा, बेलइसा चौराहा सेमरहा अण्डरपास, हाइवे बाई से सेहदा होते हुये कार्यक्रम स्थल पर जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 60)*
*(थाना क्षेत्र- मेंहनाजपुर, तरवां)*
*6.पल्हना-मेंहनगर-आजमगढ़ मार्ग-* इस मार्ग पर विधानसभा लालगंज, मेंहनगर क्षेत्र के वाहन पल्हना, मेंहनगर होते हुए छतवारा चौराहा, बेलईसा चौराहा से सेमरहा अण्डर पास हाईवे सेहदा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 90)*
*(थाना क्षेत्र- देवगांव, मेंहनगर)*
*7.वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग-* इस मार्ग पर विधानसभा लालगंज व दीदारगंज क्षेत्र के वाहन देवगांव, गोसाईं की बाजार, मुहम्मदपुर तिराहा से फरिहा, निजामाबाद होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 120)*
*(थाना क्षेत्र- देवगांव, गम्भीरपुर)*
*8.जौनपुर-वाराणसी मार्ग-* इस मार्ग पर विधानसभा दीदारगंज, लालगंज क्षेत्र के वाहन बरदह, ठेकमा, मुहम्मदपुर तिराहा, फरिहा चौराहा, निजामाबाद, तहबरपुर, मंदुरी तिराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 90)*
*(थाना क्षेत्र- देवगांव, बरदह, गम्भीरपुर)*
*9.सुल्तानपुर- पवई- आजमगढ़ मार्ग-* इस मार्ग पर विधानसभा फूलपुर-पवई क्षेत्र के वाहन माहुल से चाँदनी चौक, बुढनपुर चौराहा से कप्तानगंज होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगे । *(अनुमानित वाहन सं0- 120)*
*(थाना क्षेत्र- दीदारगंज, पवई, फूलपुर व सरायमीर )*
*10. सदर विधानसभा क्षेत्र के वाहन भँवरनाथ चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगे ।*
*(अनुमानित वाहन सं0- 120)*
*(थाना क्षेत्र- कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय)*

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment