मुख्य सचिव व डीजीपी से ली जानकारी, जनसभा स्थल का निरीक्षण,जर्मन हैंगर पंडाल, मंच, सेफ हाउस की देखी व्यवस्था
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 मार्च को मंदुरी में आयोजित जनसभा की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ मार्च को दोबारा जायजा लिया। एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट के सभागार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व डीजीपी प्रशांत कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसपीजी की सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से आजमगढ़ एयरपोर्ट पर 12.20 बजे पहुंचे। एयरपोर्ट से कार द्वारा लगभग 200 मीटर दूर स्थित मंदुरी में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जर्मन हैंगर के बने तीन पंडालों के अलावा मंच पर चढ़कर वहां की व्यवस्था देखी। मंच पर रखे महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का माडल भी देखा, जिसका प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। मंच के पास प्रधानमंत्री के लिए बने सेफ हाउस को भी देखा। मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसभा स्थल, मंच, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल के अलावा अन्य जो भी कार्य हैं उसे समय से पूर्ण कर लिया जाए। प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा सहित अन्य कार्यों की लगातार मानीटरिंग करते रहें, कहीं से भी किसी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए। एक घंटा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद 12.20 बजे जौनपुर के लिए प्रस्थान कर गए। इस मौके पर कृषि व प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल व लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व पूर्व सांसद नीलम सोनकर, एयरपोर्ट अथार्टी के चेयरमैन संजीव कुमार, मंडलायुक्त मनीष चौहान, आइजी अखिलेश कुमार, डीएम विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा व एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह सहित संबंधित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment