.

.
.

आजमगढ़: शिक्षकों ने किया उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहिष्कार स्थगित


परीक्षकों से मिले उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री

शिक्षक स्व. धर्मेंद्र कुमार के परिजन को मिली सहायता से अवगत कराया

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(सेवारत) के प्रांतीय मंत्री शैलेश राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिक्षकों व परीक्षकों से मिला। मूल्यांकन बहिष्कार की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। संगठन ने निर्णय लिया कि मूल्यांकन बहिष्कार स्थगित कर इसे सुचारु रूप से संपन्न कराया जाए।
प्रांतीय मंत्री ने शिक्षकों से कहा कि संगठन के संघर्ष के बाद शिक्षक स्व. धर्मेंद्र कुमार के पीड़ित स्वजन को काफी राहत मिल चुकी है। सरकार से वार्ता के के बाद तत्काल स्व. धर्मेंद्र कुमार की पत्नी को असाधरण पेंशन यानी जब तक धर्मेंद्र की सेवा थी, जब तक प्रति माह पूरा वेतन और सेवानिवृत्ति तिथि के बाद पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा 25 लाख रुपये सहायता राशि स्वीकृति हुई है, शेष पर भी विचार चल रहा है। जिलाध्यक्ष बालकेश दुबे ने बताया कि शासनादेश के तहत यह निर्णय लिया गया है कि आगे से किसी भी शिक्षक की बंडल वाहक के रूप में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। संगठन ने निर्णय लिया कि मूल्यांकन बहिष्कार स्थगित कर इसे सुचारु रूप से संपन्न कराया जाए। आगे संघर्षों के बारे में मिल-जुलकर विचार किया जाएगा। साकेत चतुर्वेदी, आनंद राय, रविंद्र यादव, नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment