खंड शिक्षा अधिकारी हरैया कार्यालय से सभी किए गए संबंद्ध
आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन व शुचिता पूर्ण कराने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है। सोमवार को परीक्षा की द्वितीय पाली में कक्ष में अनुपस्थित मिले चार विद्यालय के चार शिक्षकों को बीएसए समीर ने निलंबित कर दिया है। द्वितीय पाली में इंटमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र आदि विषयों की परीक्षा चल रही थी। श्रीचंद्रभानू इंटर कालेज मसुरियापुर नैनीजोर में कंपोजिट विद्यालय हाजीपुर के सहायक अध्यापक अनिल यादव, विश्वनाथ तिवारी, प्राथमिक विद्यालय नैनीजोर द़ितीय के सहायक अध्यापक शैलेश यादव व प्राथमिक विद्यालय रौनापार के शिक्षक संजय यादव की ड्यूटी बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से लगाई गई थी। निरीक्षण के दौरान चारों अध्यापक ड्यूटी कक्ष से गायब थे। इससे परीक्षा संचालन में केंद्र व्यवस्थापक को काफी दिक्कत आई। केंद्र व्यवस्थापक ने इसकी रिपोर्ट डीआइओएस के माध्यम से बीएसए को भेजा। बीएसए ने परीक्षा में अनुपस्थित चारों शिक्षकों को निलंबित किया है। वहीं, खंड शिक्षा कार्यालय हरैया से संबद्ध किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment