बरदह थाना क्षेत्र के महुजा मोड़ पर हुई दुर्घटना,पिकप छोड़ चालक फरार हुआ
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के महुजा मोड़ स्थित सराय मोहन मार्ग पर मंगलवार को पिकअप की टक्कर से ठेले से आइसक्रीम बेचने जा रहे महुजा नेवादा गांव निवासी 54 वर्षीय जगधारी गौतम की मौत हो गई। जगधारी गौतम ठेले से आइसक्रीम बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रतिदिन की तरह मार्टीनगंज बाजार से आइसक्रीम लेकर बेचने के लिए जा रहे थे। महुजा मोड़ स्थित सराय मोहन मार्ग पर पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें आइसक्रीम ठेला क्षतिग्रस्त होने के साथ जगधारी गौतम घायल हो गए। लोगों की मदद से नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस पिकअप को थाने ले आई।
Blogger Comment
Facebook Comment