.

.
.

आजमगढ़: खड़ी बस में पीछे से लड़ी बाइक, किशोर की मौत


पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

गंभीरपुर थाना के मुडहरमोड़ के पास हुई घटना

आजमगढ़: वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के गंभीरपुर थाना के मुडहरमोड़ के पास शुक्रवार की शाम को खड़ी बस में तेज रफ्तार की बाइक टकरा गई। इसमें बाइक चला रहे किशोर की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछा बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत को गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया।
अमिलिया निवासी 19 वर्षीय सुमित राम व देवगांव कोतवाली के बैरीडीह निवासी 18 वर्षीय साहिल राम बाइक से गोसाईबाजार किसी काम से गए हुए थे। शाम को दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। बाइक को साहिल चला रहा था और सुमित पीछे बैठा था। तेज गति की बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग के खरगपुर के पास मुडहर मोड़ पर खड़ी सवारी बस में पीछे से टकरा गई। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। घटना को देख आसपास के लोग दौड़े और घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया। जहां चिकित्सक ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुमित की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन तत्काल वाराणसी ले गए। पुलिस ने बस व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। बाइक चालक हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच जाती।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment