.

.
.

आजमगढ़: सफलता के लिए निरन्तरता बहुत जरूरीः प्रद्युम्न जायसवाल


सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

आजमगढ़: शुक्रवार को सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय आवासीय प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न जायसवाल व अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनय पाण्डेय, उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव एवं प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय आवासीय प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारे जीवन की नींव इस स्कूल में ही बनती है। सफलता के लिए निरन्तरता बहुत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। अपने अन्दर हीन भावना कभी न आने दे, लक्ष्य के लिए निष्ठा से लगे रहे और अपनी गलतियों से सीखें, उनकी पुनरावृत्ति न होने दे। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजना बनाकर अध्ययन करना चाहिये। वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व विभिन्न प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। परीक्षा फल प्राप्त करके बच्चे खुशी से झूम उठे तथा उनके अभिभावक भी उनकी इस खुशी को देखकर फूले नहीं समा रहे थे। इस अवसर पर शैक्षिक निदेशक ने कहा कि विधालय में ग्रहण किये गये संस्कारों का जीवन भर प्रभाव रहता है, हमें सभी वर्ग के बच्चों को जागरूक एवं शिक्षित करना चाहिए जिससे वह समाज में और देश में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होने सफल विधार्थियों को बधाई दी एवं और अच्छी सफलता के लिए निरनतर लगे रहने का आवाहन किया। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा अभिभावकों को विद्यालय पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देने के साथ-साथ आश्वस्त किया कि आगे चलकर भी विद्यालय उनकी आशाओं पर खरा उतरेगा तथा बच्चों के विकास के लिए सभी आयामों में उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment