.

.
.

आजमगढ़: गड़बड़ी में दो परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक किए गए कार्यमुक्त


डीवीआर आफलाइन मिलने पर एक के विरुद्ध हुई कार्रवाई

स्टैटिक मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर हटे एक केंद्र व्यवस्थापक

आजमगढ़: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा अब अंतिम दौर में है। परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही मिलनी जारी हैं। इस दौरान डीवीआर आफलाइन मिलने पर पतिराजी देवी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर छाऊं के केंद्र व्यवस्थापक अम्रीश अस्थाना को डीआइओएस मनोज मिश्र ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। परीक्षा की शुचिता व नकल विहीन कराने के लिए उनके स्थान पर राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल के सहायक अध्यापक उनीश यादव की तैनाती की है। वहीं, चंद्रवाती देवी इंटर कालेज जिवली ठेकमा परीक्षा केंद्र पर अनियमितता मिलाने पर कार्रवाई की गई है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। जिसमें परीक्षा को नकलविहीन पर सवाल खड़ा हो रहा था। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की शिकायत पर डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापक मनोज कुमार पाठक को कार्यमुक्त करते हुए देव नारायण राम प्रवक्ता केवी इंटर कालेज मार्टीनगंज की तैनाती की है। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षा की शुचिता के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment