मेंहनगर थाना क्षेत्र के बसिला गांव के सीवान में मिला शव
आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र के बसिला गांव के सीवान में गुरुवार की सुबह कुएं में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह एक दिन पूर्व घर से लापता हुआ था। परिवार के लोग उसे तलाश रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बसिला गांव निवासी मुकेश चौरसिया 32 बुधवार की शाम घर से निकला था। गुरुवार सुबह तक वह घर नहीं पहुंचा। उसका भांजा आकाश चौरसिया अन्य ग्रामीणों के साथ उसे तलाश रहा था। गांव के पूर्वी सीवान में कुएं के पास उसका चप्पल मिला। आशंका वश ग्रामीणों ने कुएं में कांटा डालकर पानी में तलाश किया तो शव मिला। किसी तरह से ग्रामीणों ने लाश को बाहर निकाला। घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वह दो भाइयों में छोटा था। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment