चिकित्सकों की सह पर ओटी में चल रहा आपरेशन के नाम वसूली का खेल
आजमगढ़: जिला अस्पताल में नेत्र के आपरेशन के नाम पर मरीज से धन उगाही की गई जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। अतरौलिया कस्बा निवासी जयकिशन दो दिन पूर्व अपने पिता को मोतियाबिंद का आपरेशन करवाने के लिए मंडलीय जिला अस्पताल आए और नेत्र ओपीडी में डा. जेपी श्रीवास्तव को दिखाया तो उन्होंने आपरेशन करने की बात कही है। जांच करवाने के बाद आपरेशन के लिए ओटी में पिता को लेकर गए तो वहां अनाधिकृत व्यक्ति आपरेशन के लिए 10 हजार रुपये की मांग करने लगा। मरीज अपनी गरीबी की बात बतायी तो 35 सौ रुपये में बात बनी। इस दौरान किसी व्यक्ति ने रुपये देते हुए वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। वहीं यह मामला उजागर होने पर सीएमओ और सीएमएस दोनो ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, अगर इस तरह का कोई मामला है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment