.

.
.

आजमगढ़: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है राज्य विश्वविद्यालय


जिम, हास्पिटल, शापिंग माल, एटीएम, मिनी बैंक, पोस्ट आफिस व स्टेडियम भी बना है

सुरक्षा को विश्वविद्यालय के अंदर पुलिस चौकी भी बनकर तैयार

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल का सबसे हाईटेक सुविधाओं से लैंस महाराज सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय बनकर तैयार हो चुका है। जिसका उद्धाटन 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। प्रोजेक्ट मैनेजर उमाकांत प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैंस छात्र-छात्राओं की बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसमें फिटनेस के लिए जिम, हेल्थ सुविधा के लिए हास्पिटल, शापिंग माल, एटीएम, मिनी बैंक, पोस्ट आफिस के साथ ही स्टेडियम भी बनाया गया है। वहीं, सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय के अंदर पुलिस चौकी भी बनकर तैयार है। बिजली व्यवस्था के लिए दो सब स्टेशन बनाया गया है। जल संरक्षण के लिए इसके ग्राउंड स्तर को रिचार्ज किया जाएगा।
यशपालपुर आजमबांध स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय 14.5 एकड़ में 108.05. करोड़ रुपये बनाया गया है। जिसकी नींव गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 नवंबर 2021 में रखी थी। जबकि इस प्रोजेक्ट पर काम मार्च 2022 में शुरू किया गया था। अलग से 31 लाख रुपये से आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग से विश्वविद्यालय तक फोरलेन सड़क बनी है। विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो चुका है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment