.

.
.

आजमगढ़: एटरपोर्ट , रेल और सड़कों की तिकड़ी से कनेक्टिविटी को मिलेगी उड़ान


जाने प्रधानमंत्री किन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे...

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदुरी एयरपोर्ट से रेलवे की 8176.00 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें बहराइच में 342.00 करोड़ रुपये के बहराइचच-नानापारा-नेपालगंज राेड का विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास शामिल है।
आजमगढ़ में 360 करोड़ रुपये की 29.82 किमी आजमगढ़-सठियांव टू गेज लाइन, मंदूरी एयरपोर्ट व विश्विद्यालय , बलिया में 600 करोड़ रुपये की फेफना-रसड़ा-इंदारा डबल लाइन और विद्युतीकरण, वाराणसी में 1600 करोड़ रुपये की बनारस-झूंसी डबल लाइन और विद्युतीकरण(बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज डबल लाइन परियोजना का हिस्सा), सीतापुर में 2560.00 करोड़ रुपये से रोसा-सीतापुर-कैंटबुराहवल स्टेशन तक डबल लाइन और विद्युतीकरण, बलिया में 637.00 करोड़ रुपये की बलिया-बकुल्हा डबल लाइन और विद्युतीकरण, देवरिया में 67 करोड़ रुपये की भटनी-पैकोल बोर्ड गेज बाईपास लाइन, इटाह में 98 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, शिकोहाबाद में 182 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, इटावा में 80 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, गाजीपुर सिटी में 1650.00 करोड़ रुपये से गाजीपुर सिटी ब्राड गेज लाइन और गाजीपुर सिटी में गाजीपुर सिटी और ताड़ीघाट स्टेशन का कार्य का लोकार्पण शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलशक्ति की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें प्रयागराज के नैनी, फाफामऊ व झूंसी में 767.59 करोड़ रुपये की तीन परियोजना, जौनपुर में 206.05 करोड़ रुपये की एसटीपी और इटावा में 140.60 करोड़ रुपये का सीवरेज प्लांट का लोकार्पण शामिल है।
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 130.90 करोड़ रुपये और झारखंड के रांची में 134 करोड़ की हाउसिंग और अर्बन परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री 11475. करोड़ रुपये की सड़क परिवहन व राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, जिसमें मेरठ में 2901 करोड़ रुपये से मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 पर पैकेज 11 पर 39.24 से 86.19 तक, प्रयागराज में 1470 करोड़ रुपये से फोरलेन, मुरादाबाद में 646 करोड़ रुपये से रामपुर रुद्रपुर सेक्शन कनेक्टिंग का शिलान्यास और प्रयागराज में 52.05.5 करोड़ रुपये से चकरी-इलाहाबाद सेक्शन और शामली में 1253 करोड़ रुपये से फोर लेन पर पानीपत से शामली सेक्शन के निर्माण का लोकार्पण शामिल है। इसमें कुछ नए हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment