.

.
.

आजमगढ़: छापे में 80 लाख रुपये सीज,गल्ला कारोबारी को नोटिस


जवाब मिलने के बाद आयकर विभाग करेगा आगे की कार्रवाई

आजमगढ़ : आयकर विभाग टीम ने गुरुवार को गल्ला व्यवसायी और जेनेक्स ग्रीन कंपनी मालिक के पास से 80 लाख रुपये नकदी बरामद करते हुए सीज कर दिया है। अभी तो नकदी सीज की है आगे अभिलेखों की जांच के बाद और जुर्माना लग सकता है। इस कार्रवाई में दो से तीन माह भी लग सकते हैं। आयकर विभाग वाराणसी के अपर आयुक्त निदेशक (इंवेस्टिगेशन) अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। प्रधान आयकर निदेशक के मार्गदर्शन में अभिलेखों का मिलान किया गया। नकदी सीज करने के कारोबारी को नोटिस जारी किया गया है। साक्ष्य सहित जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आयकर रिटर्न भरने में गड़बड़ी की शिकायत प्रधान आयकर निदेशक प्रवर्तन मीता सिंह को मिली थी। इसके आधार पर अपर निदेशक अतुल कुमार पांडेय व उप निदेशक अरविंद चौहान को प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। टीम ने जिले शहर व लालगंज में तीन बड़े गल्ला कारोबारियों प्रतिष्ठान और घरों छापेमारी अभिलेखों की जांच की। प्रतिष्ठान में पहुंचते ही टीम ने सभी के मोबाइल फोन, लेखा-जोखा, बैंक खाते की डिटेल आदि अपने कब्जे में ले लिया था कारोबारियों के अभिलेख, कंप्यूटर की हार्ड डिस्क व बैंक खाते भी खंगाले गए। कर्मचारियों व प्रतिष्ठान अधिष्ठाता से पूछताछ भी की। साथ ही करीबियों के भी खातों की जांच की। अधिकारियों ने कारोबार से संबंधित सभी अभिलेखों का मिलान किया था। मामले की पूरी जांच कर का निर्धारण व जुर्माना आदि की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment