.

.
.

आजमगढ़: सपा विधायक ने 3.25 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास



विपक्ष में रह कर इतना काम कर रहे तो सत्ता में और भी ज्यादा कर सकते हैं - नफीस अहमद

आजमगढ़ : गोपालपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने शनिवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली 50 परियोजनाओं का नसीरपुर बाजार में स्थित सपा कार्यालय पर फीता काटकर शिलान्यास किया। कहा कि हम विपक्ष में होते हुए भी अगर इतना काम कर सकते हैं तो सत्ता में रहकर इससे भी ज्यादा काम कर सकते हैं। आरोप लगाया कि भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रोजगार के लिए नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. हरीराम सिंह यादव, कोमल पासवान, मोहम्मद आरिफ खान, वीरेंद्र विश्वकर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश पासवान, दिनेश यादव, शिवनारायण सिंह उर्फ सिंह बाबा, सिराज सिद्दीकी, बबलू मिश्रा, संत विजय यादव आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment