.

.
.

आजमगढ़: राज्य कर विभाग का 31 व्यापारियों व फर्मों को नोटिस जारी


कर चोरी व कूटरचित दस्तावेज पर पंजीयन कराने के हैं मामले

21 मार्च तक नोटिस का अफसरों को देना होगा जवाब

आजमगढ़: कर चोरी में संलिप्त कुछ फर्में व व्यापारी अपना पूरा नाम, पता व अपनी पहचान छिपाकर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पंजीयन कराने वालों पर राज्य कर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-5 राजीव नयन तिवारी ने जिले की ऐसी 31 फर्मों और व्यापारियों की सूची जारी कर 21 मार्च को सुबह 11 बजे राहुल नगर मड़या स्थित नोटिस जारी करने वाले अधिकारियों के समक्ष निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना जवाब व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है।
सहायक आयुक्त, राज्य कर खंड-5 ने जिन फर्मों व व्यापारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उसमें रिजवान इंटरप्राइजेज नरौली सदर, रुपेश इंटरप्राइजेज जीयनपुर, अनुराग इंटरप्राइजेज सर्फुद्दीनपुर, तिवारी इंटरप्राइजेज सिधारी, मधु सिंह बीकेओ दिलशादनगर सगड़ी, सभानाथ यादव सर्फुद्दीनपुर, महेश प्रसाद इंटरप्राइजेज सिधारी, उर्मिला इंटरप्राइजेज सिधारी, राम अछैवर सिधारी, राजेश इंटरप्राइजेज सिधारी, रामजीत सिधारी सदर, रमेश इंटरप्राइजेज सर्फुद्दीनपुर, देवेंद्र इंटरप्राइजेज लाटघाट, सुनील इंटरप्राइजेज सिधारी, बालकृष्ण इंटरप्राइजेज लाटघाट, शिव शंकर ट्रेडर्स सर्फुद्दीनपुर, यादव कांसट्रक्शन बिलरियागंज, अनुज कुमार यादव सिधारी, शैलेंद्र इंटरप्राइजेज सिधारी, अमन इंटरप्राइजेज सिधारी, आकाश इंटरप्राइजेज लाटघाट,अशोक कुमार यादव सर्फुद्दीनपुर, ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह सिधारी हैं। इसी प्रकार महेंद्र इंटरप्राइजेज सिधारी, वीरेंद्र यादव कांसट्रक्शन सिधारी, महादेव कांसट्रक्शन लाटघाट, गिरीश कुमार इंटरप्राइजेज सिधारी, विनोद इंटरप्राइजेज सिधारी, सभाराज यादव सिधारी, एके मिश्रा इंटरप्राइजेज सर्फुद्दीनपुर और अभिषेक कांसट्रक्शन एंड ट्रेडर्स केशवपुर मोचीपुर लाटघाट शामिल हैं। सहायक आयुक्त राज्य कर ने बताया कि ऐसी फर्जी फर्मों व व्यापारियों को नोटिस तामील कराने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment