एयरपोर्ट अथार्टी के चेयरमैन ने आजमगढ़ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ समेत नौ एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।उसी दिन फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट अथार्टी के चेयरमैन संजीव कुमार ने शुक्रवार को आजमगढ़ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के साथ ही चित्रकूट, मुरादाबाद व अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इन एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान उड़ान होगा। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, कोल्हापुर व पुणे टर्निमल भी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे है। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण करने के लिए भूमि देने के लिए कदम उठाया है। मास्टर प्लान तैयार किया गया है। आगामी दिनों में बड़े विमान भी उड़ान भर सकेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment