शांतिपूर्ण लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एसपी ने उठाया कदम
आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने हत्या, लूट एवं गोकशी के मामले में कुख्यात रहे पन्द्रह अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पाबंद किए गए लोगों में मेहनाजपुर थाना अंतर्गत रामपुर जमीन पाल्हन ग्राम निवासी रामकिशुन यादव उर्फ डब्बू, योगेश यादव व उसकी पत्नी प्रियंका तथा गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के तियरा नेवादा गांव निवासी नीरज यादव उर्फ बब्लू एवं सादात थाना क्षेत्र के भद्रसेन ग्राम निवासी सुधीर यादव उर्फ मोनू शामिल हैं। सभी पर बीते 13 अक्टूबर को गाजीपुर जिले के सादात थाना अंतर्गत बरेहता ग्राम निवासी एवं खाद्यान्न व्यवसायी पिंटू जायसवाल की हत्या का आरोप है। वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में विगत 13 अक्टूबर को ट्रक लूटने के मामले में आरोपित इन्द्रेश यादव व बृजेश यादव निवासीद्वय ग्राम खोजापुर माधोपट्टी, दीपक राय व मोहम्मद शाहिद निवासी ग्राम किशुनदासपुर थानाक्षेत्र कन्धरापुर हैं। वहीं गोकशी के मामले में आरोपित ऐनुल उर्फ करिया निवासी ग्राम पकड़ियापुर, सचिन कुमार निवासी भवानीपुर इटायल तथा राकेश मद्धेशिया ग्राम नन्दना थाना क्षेत्र अतरौलिया शामिल हैं। वहीं 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने तथा उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा देने के मामले में आरोपित मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवईत ग्राम निवासी प्रद्युम्न चौहान, उसके पिता धर्मेंद्र चौहान तथा माता चन्द्रकला देवी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment