.

.
.

आजमगढ़: 14 बदमाश छह माह के लिए जिला बदर


सभी अपराधी छह माह के लिए जिले की सीमा से बाहर रहेंगे

आजमगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने शनिवार को हत्या, शराब तस्कर, आपराधिक, चोरी व मारपीट के सक्रिय अपराधियों पर पुलिस की गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद जिला बदर किया है। इसके तहत सभी अपराधी छह माह के लिए जिले की सीमा से बाहर रहेंगे। एसपी अनुराग आर्य ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में 14 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की संस्तुति की थी। इसके तहत थाना जहानागंज, गंभीरपुर, दीदारगंज, मुबारकपुर व फूलपुर से दो-दो तथा थाना अहरौला, महराजगंज, निजामाबाद व कोतवाली से एक-एक अपराधियों पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस के रिपोर्ट पर डीएम ने जिलाबदर किया है। जिलाबदर हुए 14 अपराधियों रामचन्द्र राम पुत्र मुक्खू राम निवासी प्रतापपुर थाना जहानागंज , शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू पुत्र जयनाथ निवासी कारीसाथ थाना जहानागंज , सत्यनारायम उर्फ रिंकू पुत्र मुन्नर निवासी हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर, शमीम पुत्र शमसेद निवासी राम कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर , हरिशचन्द्र राजभर पुत्र रामदेव राजभर निवासी बनगांव थाना दीदारगंज, सर्वेश राजभर पुत्र फिरतू राजभर निवासी बनगांव थाना दीदारगंज , इस्तियाक अहमद पुत्र अबु मोहम्मद निवासी बनकट थाना मुबारकपुर , तौफिक अहमद पुत्र स्व0 इकरार अहमद निवासी बनकट थाना मुबारकपुर ,बृजेश पुत्र केदार निवासी चमराडीह थाना फूलपुर ,अशोक कुमार पुत्र भोला राम निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर , याकूब पुत्र आकूब उर्फ लेडी पुत्र मो0 युनूस निवासी पीठापुर थाना अहरौला , रामनिवास उर्फ प्रमुख पुत्र झब्बर यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता दोयम महाजी थाना महराजगंज , प्रकाश पुत्र मुंशी निवासी खिल्लूपुर थाना निजामाबाद और कैलाश सोनकर पुत्र महादेव सोनकर निवासी मोनरा सराय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment