कंधरापुर के नामदारपुर की घटना,भौतिक विज्ञान के पेपर देने के बाद से परेशान थी
आजमगढ़: कंधरापुर थाना के नामदारपुर गांव में मंगलवार की सुबह गांव की 18 वर्षीय 12वीं की छात्रा रानी का फंदे से लटकता शव देख स्वजन सन्न रह गए। रानी दो भाइयों में बड़ी थी। वह क्षेत्र के मां चंद्र ज्योति इंटर कालेज में बोर्ड की परीक्षा दे रही थी। सोमवार को भौतिक विज्ञान का पेपर था, जो अच्छा नहीं कर पाई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने बताया कि रानी जब परीक्षा देकर घर आई, तभी से परेशान लग रही थी। मंगलवार की सुबह भोजन बनाने के बाद कमरे में चली गई। काफी देर बाद बाहर नहीं निकली तो किसी काम से पिता संजय ने उसे बुलाया लेकिन कोई आवाज कमरे से नहीं आई। कमरे में जाकर देखा तो पंखे में साड़ी के सहारे शव लटक रहा है। स्वजन के सहयोग से उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक सांसें थम चुकीं थी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment