वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान,20-25 अज्ञात के खिलाफ भी दर्ज हुआ केस
आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व शनिवार को सपा के नवनिर्वाचित एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के जिले में पहली बार आगमन पर निकले जुलूस में शामिल वाहन के दरवाजे पर लटक रहे समर्थकों के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। शहर कोतवाली पुलिस ने एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, अब्दुल्ला व एक अन्य के खिलाफ नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। एमएलसी बनने के बाद पहली बार जिले में आने पर शहर में भव्य जुलूस निकला था। सपा कार्यकर्ताओं ने जोश से अपने नेता का स्वागत किया। जुलूस में शामिल वाहनों पर कार्यकर्ता गेट खोलकर जोखिम भरे अंदाज में चल रहे थे, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाल शशिमौलि पांडेय को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रसारित वीडियो की जांच कर कोतवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शशिमौलि पांडेय ने बताया कि प्रसारित वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें शामिल अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। जुलूस के काफिले में शामिल लोग वाहन के दरवाजे के पास जान जोखिम में डालकर खतरानक स्टंट कर रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment