पीड़ित महिला ने एक को नामजद कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया
आजमगढ : भू-अभिलेख में पिता व चाचा के नाम रही भूमि पर वरासत दर्ज कराने के नाम पर खुद को अधिवक्ता बन कार्य कराने के एवज में एक लाख 70 हजार रुपये की चपत लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पीड़ित महिला ने सरायमीर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी विजयलक्ष्मी चौरसिया सरायमीर थाना क्षेत्र के असाढ़ा ग्राम निवासी मोहम्मद कासिफ के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह अपने पिता और चाचा के नाम दर्ज भूमि पर वरासत दर्ज कराने के लिए खुद को अधिवक्ता बताने वाले मोहम्मद कासिफ से मिली। कथित अधिवक्ता ने वरासत दर्ज कराने के नाम पर उससे कई किश्तों में एक लाख 70 हजार रुपये वसूल लिए। जब पीड़िता को जानकारी हुई कि उसके साथ विपक्षी मोहम्मद कासिफ द्वारा धोखाधड़ी की गई है तो उसने सरायमीर थाने में कथित अधिवक्ता द्वारा वसूली गई धनराशि का साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment