मेंहनगर क्षेत्र के हर वर्ग के बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करना है उद्देश्य
नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा - कृष्णकांत यादव,प्रबंधक
आजमगढ़: जनपद के मेंहनगर के देवईत क्षेत्र (मंगई नदी के पास) के0एन0 मेमोरियल स्कूल (सीबीएसई पैटर्न) का आज भव्य उद्घाटन हुआ। स्कूल के संस्थापक रामलगन यादव (तार बाबू) द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करने के बाद उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन काल में जिस तरह शिक्षा के लिए हम लोगों द्वारा संघर्ष किया गया उससे प्रभावित होकर इस विद्यालय की नींव रखी गयी कि हम हर वर्ग के बच्चों को उनके बजट में उचित शिक्षा प्रदान कर सकें। विद्यालय के मैनेजर कृष्णकान्त यादव (सोनू) ने कहा कि नई शिक्षा नीति को पूरी तरह लागू करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर पूरी तरह ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय गरीब परिवार का बच्चा जो अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाता है उसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस विद्यालय को गांव में खोला है और इसमें एडमिशन फीस व फीस इतनी ही रखी गई है कि गरीब का बच्चा भी इस स्कूल में पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि अच्छे व कुशल शिक्षकों के द्वारा इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और खेलकूद को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए यहां बड़ा मैदान व खेलकूद के सामग्री रखे गए है। अभी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 6 तक की कक्षाओं का संचालन होगा। आगे चलकर विधिवत कक्षाओं को बढ़ाया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबराज थामा ने बताया कि इस विद्यालय में टेक्नालाजी एण्ड एक्टिविटी बेस लर्निंग, डिटिजल क्लासरूम, कम्प्यूटर लैब, किड्स प्लेइंग जोन, इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, बच्चों को ले आने ले जाने के लिए बस सुविधा, अंग्रेजी बोलने और समझने के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन के साथ-साथ सुरक्षात्मक और भावनात्मक वातावरण बनाये रखने को प्रमुख बिन्दु पर रखा गया है। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील किया कि वे अपने बच्चों को एडमिशन केएन मेमोरियल स्कूल में करवायें, हम उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। इस दौरान जनपद के तमाम संभान्त लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment