ऐसे कार्यक्रम से सामाजिक सद्भाव व सौहार्द कायम होता है - डा० मनीष त्रिपाठी
आजमगढ़ : आइएमए ने शनिवार को आजमगढ़ व खेल महोत्सव की सफलता पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को सम्मानित किया। जिले में आजमगढ़ व खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था। आइएमए के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जिले में सामाजिक सद्भाव व सौहार्द कायम रहता है। प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया, जिले के लिए यह गौरव की बात हैं। डा. पंकज राय, डा. मनीष त्रिपाठी, डा. शरद मिश्रा आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment