.

.
.

आजमगढ़: बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या की


2021 में हत्या के मामले में मृतक था वांक्षित,चुनावी रंजिश में हुई घटना

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के सैयद बहाउद्दीनपुर सोनहरा गांव निवासी रणविजय यादव उर्फ रन्नू पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन यादव 50 वर्ष आज शाम करीब 6:00 बजे मार्टिनगंज बाजार से सब्जी लेकर घर वापस जा रहे थे बेलवाना गांव के पासभट्ठा के सामने एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर फायर करते हुए वहां से फरार हो गए आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर ले आए जहां डॉक्टरों ने प्रधान को मृत घोषित कर दिया पूर्व प्रधान रणविजय यादव दो बार अपने गांव के प्रधान रहे हैं पांच भाई बहनों में सबसे बड़े थे इनके पास दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं दो बेटियों की शादी हो चुकी है सव अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पड़ा है परिजनों और पत्नी सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस छावनी में तब्दील हुआ स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज का परिसर पूर्व प्रधान रणविजय यादव 29मार्च 2021 में होली के दिन हुई गांव के ही अनिल यादव की हत्या के मामले में अभियुक्त थे और जेल गए थे अभी वह जमानत पर कुछ ही महीने पहले छूट कर आए थे पूर्व प्रधान की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज शुभम अग्रवाल एसपी सिटी आजमगढ़ वरदह दीदारगंज सरायमीर कई थानों के फोर्स पहुंच गई परिजन हमलावरों के गिरफ्तारी के बाद शव पोस्टमार्टम में ले जाने की जीद पर अडे हैं एसपी आजमगढ़ के आने की मांग कर रहे हैंअभी भी शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पड़ा है

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment