मुख्यमंत्री ने माटी कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य पर किया सम्मानित
आजमगढ़: निमाजाबाद के ब्लैक पाटरी हस्तशिल्पियों के सम्मान में एक और कड़ी जुड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित समारोह में पुष्पा प्रजापति को माटी कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप 30 हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुष्पा प्रजापति के पति बैजनाथ प्रजापति भी 2020 में राज्य पुरस्कार के अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हाथों से सम्मानित हो चुके हैं।दिल्ली के कंवेंशन सेंटर में जहां पूरे देश के सैकड़ों स्टाल लगे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैजनाथ प्रजापति के स्टाल पर रुक कर इनकी कला को देखा और सराहा था। जो अखबारों की सुर्खियों में रहा। पुष्पा प्रजापति व बैजनाथ प्रजापति ने व्यवसाय की छोटी शुरुआत की, जो एक बड़े उद्योग का स्थान ले चुका है। पहले पति ने काम शुरू किया फिर पत्नी ने हाथ बंटाना शुरू किया और अब पूरे परिवार को लेकर टीम बड़ी हो गई है। निजामाबाद की ब्लैक पाटरी एक जिला, एक उत्पाद के रूप में जानी जाती है। यहां के मिट्टी से बनने वाले दीपक व सजावटी सामान की मांग देश के सभी राज्यों में रहती है। यही कारण है कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग इस रोजगार से जुड़े हैं। निजामाबाद में बने ब्लैक पाटरी उत्पाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को भेंट किया था।
Blogger Comment
Facebook Comment