आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस (आरक्षी) परीक्षा में नकल करा कर पास कराने का झांसा देकर पैसा वसूलने वाले गिरोह को दबोचा गया है। एसपी ने दावा किया की परीक्षार्थियों को नकल कराने का झांसा देने वाले गिरोह को परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा से चक बिजली ग्राम जाने वाले रास्ते पर दबोचा गया। पकड़े गए 07 अभियुक्तों में संजय यादव पुत्र स्व रामराज यादव निवासी कुम्भ मठिया थाना बरदह, रोहित पुत्र भरतलाल निवासी वार्ड नम्बर 2 अम्बेडकरनगर कसवा व थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़, हरिवंश यादव पुत्र सुखई यादव निवासी दिवाकर पुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, भीम यादव (पूर्व प्रधान) पुत्र स्व मोती यादव निवासी खनियरा थाना देवगाव जनपद आजमगढ़, कैलाश यादव पुत्र श्यामजीत यादव निवासी ग्राम जैतीपुर थाना बरदह, राजेश तिवारी पुत्र स्व० सभाकर तिवारी निवासी ग्राम जियासह थाना मेहनगर व पवन कुमार सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम भगेही थाना रामपुर जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 3600/- रूपया, कुल 14 लाख रूपये के दो चेक, आज के उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित 09 एडमिट कार्ड, 06 फर्जी आधार कार्ड, 10 मोबाइल व 01 स्कार्पियों वाहन को बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कंधरापुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि विभिन्न सरकारी नौकरी में की जाने वाली भर्ती के दौरान हम लोग परीक्षार्थियों से अपने स्रोत से गोपनीय रूप से सम्पर्क कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल कराने का झांसा देकर उनसे लाखों की रकम नगद/चेक के माध्यम से वसूलते है तथा एडमिट कार्ड की कापी वाट्सएप से मंगा लेते है। अपनी पहचान छिपाने के लिए हम लोग फर्जी आधार कार्ड रखते है ताकि किसी को पता न चले तथा परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रो के समीप जाकर परीक्षार्थियों फोन या हार्ड कापी के माध्यम से फर्जी ‘आंसर की’ उपलब्ध कराकर उनके द्वारा दिया गया पैसा ऐठ लेते है। हम लोगों द्वारा कई बार सोशल मीडिया पर वायरल ‘आंसर की’ को भी इस्तेमाल कर लिया जाता है। आज भी यही प्लान था, लेकिन हम लोगों को पकड़ लिया गया। एसपी ने बताया कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। पूरे मामले की जांच कर सभी पर गैंगस्टर एक्ट लगा कर इनकी संपत्तियां जब्त की जायेंगी।
Blogger Comment
Facebook Comment