दीदारगंज-सरायमीर मार्ग पर बस्ती नहर के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: दीदारगंज-सरायमीर मार्ग पर बस्ती नहर के पास सोमवार को दो बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार बेलाल 18 वर्ष निवासी ग्राम भादो थाना दीदारगंज गंभीर घायल हो गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवक हफीज 38 वर्ष एवं मंसूर 25 वर्ष निवासी ग्राम भोरमऊ कोतवाली फूलपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को ताहिर मेमोरियल अस्पताल फूलपुर में भर्ती कराया है। जहां हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment