दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिगिया गांव की घटना,पुलिस सक्रिय
आजमगढ़: दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिगिया गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता 30 वर्षीय ललिता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। तहबरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपार गांव निवासी विजय यादव ने 12 में 2019 को अपनी पुत्री ललिता की शादी डिगिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव से की थी। पिता ने आरोप लगाते बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल के पक्ष के लोग आए दिन ललिता को तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। आरोप है की इतना ही नहीं कभी अपने मां से भी बात नहीं कर पाती थी। दो माह पूर्व किसी बात को लेकर ससुराल के लोगों ने उसे मारा पीटा भी था। पति सुरेंद्र यादव ने बताया कि पत्नी और बच्चे के साथ हम तीनों एक ही बेड पर सोए थे शुक्रवार की भोर में अचानक बेड से नीचे गिरकर बेहोश हो गई। परिवार के लोगों द्वारा भेड़िया बाजार में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment