शहर के हीरापट्टी समेत कई जिलों में चेन स्नैचिंग की घटनाएं की है गिरोह ने
अवैध तमंचा, कारतूस,नकदी व बाइक बरामद,शामली जिले के 03 युवकों का है गिरोह
आजमगढ़ : शहर कोतवाली के ककरहटा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस लेन पर बीती देर रात को शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं में शामली जनपद निवासी एक अपराधी को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें अपराधी को पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में एसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी कि आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी में 19 फरवरी को सुभाष चंद्र पांडे की पत्नी से उनके घर के सामने चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी इसके साथ ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में भी स्कूल से बच्चों को लेकर घर आ रही महिला की चेन को बाइक सवार बदमाशों ने खींच लिया था। जिस पर घटना को कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया था। घटना के अनावरण हेतु आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरो का लगभग 120 किलो मीटर तक अवलोकन किया गया। जिससे मिले सुरागों के आधार काम हो रहा था कि इसी दौरान बीती देर रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौली पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि उपरोक्त घटनाओं को कारित करने वाले गैंग का सदस्य किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से सर्विस लेन ककरहटा के पास से गुजरने वाला है। इस सूचना पर पुलिस फोर्स द्वारा चेकिंग प्रारम्भ की गयी। एक मोटर साइकिल के आने पर उसे रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार पीछे मोडकर भागने के प्रयास मे फिसलकर गिर गया। उक्त बदमाश अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस बल द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद भी फायरिंग की गयी तो पुलिस बल ने नियंत्रित फायरिंग की जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान शोभित उर्फ कल्लू गौतम पुत्र गोविन्द्र निवासी दुधली थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमन्चा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर, 30 हजार रुपये व मोटर साइकिल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गैंग है जिसमें 03 लोग शोभित उर्फ कल्लु पुत्र गोविन्द निवासी दूधली थाना झिन्झाना जनपद शामली, सुमित पुत्र राजु निवासी जटान खानपुर थाना झिन्झाना जनपद शामली व कपिल पुत्र वेद प्रकाश छोटा खानपुर डेरा भगीरथ थाना झीन्झाना जनपद शामली सम्मिलित हैं। अभियुक्त व उसके साथी घूम-फिर कर एकान्त गलियों में जाकर लोगों से नाम पता पूछने के बहाने महिलाओं के पहने हुये जेवर को जबरदस्ती छिनकर भाग जाते है। उपरोक्त गैंग ने आजमगढ़ के आलावा जनपद देवरिया, सन्तकबीर नगर में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment