डाग स्क्वायड की मदद से गन्ने के खेत में मिली टूटी अटैची
आजमगढ़: सरायमीर थाना के बस्ती गांव में सोमवार की रात छत से सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर लाखों का आभूषण व नकदी को चुरा लिया। डाग स्क्वायड की मदद से गन्ने के खेत में टूटी अटैची व कपड़ा बरामद हुआ। पुलिस मुकदमा दर्ज छानबीन में जुट गई है। अशोक सिंह के स्वजन रात में अपने-अपने कमरे में सोने चल गए। आधी रात बाद छत की सीढ़ी के रास्ते चोर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद कमरे का ताला तोड़कर आलमारी व बक्सा से आभूषण व नकदी समेट लिए। मकान मालिक को घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। डाग स्क्वायड की मदद से ओहदपुर गांव में गन्ने के खेत में अटैची, तीन बैग व पर्स बरामद हुआ। गृहस्वामी के अनुसार दो अंगूठी , चेन, झुमका, कान की बाली व दो हजार रुपये नकद चोरी हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ सामान डाग स्क्वायड की मदद से बरामद किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment