आजमगढ़: अतरौलिया थाना के छितौनी चौराहे स्थित दुकान में सोमवार की रात अंबेडकर नगर निवासी वेल्डिंग मिस्त्री ने छत की कुंडी में मफलर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वेल्डिंग मिस्त्री के इस कदम से हर कोई अवाक हो गया। घटना के पीछे पत्नी के मायके चले जाना कारण बताया जा रहा है। अंबेडकर नगर जिले के कटका थाना के जदवापुर निवासी 25 वर्षीय अनुज कुमार विश्वकर्माछि तौनी चौराहे पर अपने पिता पन्नलाल विश्वकर्मा के साथ 15 वर्षों से किराए के मकान में पंक्चर व वेल्डिंग का कार्य करता था। प्रतिदिन दुकान बंद होने पर पिता-पुत्र साथ ही घर चले जाते थे। कभी-कभी अनुज दुकान पर रुक जाता था। सोमवार को शाम वह पिता को घर भेज दिया और खुद दुकान पर ही रह गया। मंगलवार की सुबह आसपास के लोग दिखाई न देने पर उसकी दुकान पहुंच गए। लोगों ने दुकान का शटर उठा कर देखा तो अनुज छत की कुंडी से मफलर केसहारे लटकता दिखाई दिया। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सविंद्र राय ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक के पिता पन्नालाल ने बताया कि मई 2023 को अनुज की शादी अंबेडकरनगर जिले के परसनपुर निवासी अंजली से हुई थी। पत्नी से कभी-कभी विवाद भी होता रहता था। चार फरवरी को उसकी पत्नी मायके चली गई । मायके जाने से वह काफी नाराज था। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मां प्रेमलता समेत स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment