आजमगढ़: जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में रविवार की शाम सात बजे अंतिमा उम्र 22 वर्ष पुत्री सुनीलाल चौहान निवासी भरौली का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ शव बरामद हुआ। मृतका की मां सलहंती उस समय अपने खेत गई थी। जब वह वापस लौट कर आई तो लड़की को आवाज दी तो घर के अंदर से कोई आवाज न आने पर झांक कर देखा तो टीन शेड में लगे लोहे के पाईप से दुपट्टे के सहारे लटक रही थी। मां द्वारा शोर मचाने पर घर के लोग आ गए और जीयनपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया। मृतका दो भाई और एक बहन में सबसे छोटी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment