जनवरी माह के सर्वश्रेष्ठ विवेचक बने कन्हैया लाल मौर्य,ट्रॉफी के साथ मिले 15 हजार
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को महिला को मुक्त कराने व आरोपित को गिरफ्तार करने वाले निजामाबाद थाने पर तैनात एसआइ कन्हैया लाल मौर्य को अपने कार्यालय में 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ विवेचन की ट्राफी प्रदान की। एसआइ ने विवेचनात्मक कार्रवाई में संकलित साक्ष्यों व साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर नामजद आरोपिता पीड़िता को गोरखपुर में अभियुक्त हाफिज अरमान निवासी अमरुतानी बाग रसूलपुर थाना गोरखपुर जनपद गोरखपुर के कब्जे में पाया था। पीड़िता एक मोबाइल एप के माध्यम से हाफिज अरमान से जुड़ी हुई थी। उसने फर्जी आइडी बनाकर पीड़िता से दोस्ती कर ली तथा पीड़िता का नंबर ले लिया। बहाना बनाकर पीड़िता से वह कई बार में उसने छह लाख 80 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। पैसा वापस मांगने पर बहला फुसलाकर गोरखपुर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को कब्जे से मुक्त कराते हुए हाफिज अरमान को गिरफ्तार किया था। इस पर एसपी ने नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व माह जनवरी के सर्वश्रेष्ठ विवेचक की ट्राफी प्रदान की।
Blogger Comment
Facebook Comment