29 जनवरी को वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुआ था बवाल
आजमगढ़ : जीयनपुर नगर पंचायत के जामेतुल बनात क्षेत्र में बीते 29 जनवरी को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़े वाहन को हटाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा किए गए जानलेवा हमला एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपित युवक की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रहे युवक पर 15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित कर दिया। जीयनपुर नगर पंचायत के जामेतुल वनात मुहल्ला निवासी समपूर्णानन्द द्विवेदी के यहां बीते 29 जनवरी को पुत्री का विवाह आयोजित था। आयोजन स्थल के समीप वर पक्ष का वाहन एक व्यक्ति के मकान के आगे खड़ा था। वाहन को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और रात करीब साढ़े दस बजे एक पक्ष के लोग लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर शादी के पांडाल में घुस गए। हथियारबंद लोगों ने असलहे लहराते हुए जमकर तांडव किया। इस दौरान दो चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आरोप है कि उपद्रवियों ने शादी समारोह में शामिल महिलाओं के साथ छेड़खानी की और उनके द्वारा किए गए पथराव में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में वधू के पिता सम्पूर्णानंद द्विवेदी की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में हमलावर पक्ष के प्रियांशु राय उर्फ चाहत प्रतीक राय, राजीव राय, प्रज्वल राय आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए गए लेकिन सभी फरार चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के मुख्य आरोपी राजीव राय की गिरफ्तारी के लिए उसके ऊपर 15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित कर दिया है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment