.

.
.

आजमगढ़: दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ


नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव व मंत्री रामनयन यादव के साथ अन्य ने ली शपथ

आजमगढ़: आज दिनांक 05.02.2024 दिन सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आजमगढ़ के सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व समस्त कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। एल्डर कमेटी के चेयरमैन शत्रुधन चौहान एडवोकेट व चुनाव अधिकारी शिवधन प्रसाद चौरसिया एडवोकेट ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव व मंत्री रामनयन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद सादिक अली रिजवी, गोपालकृष्ण राय, घनश्याम राय , जियालाल यादव, कोषाध्यक्ष लौटू राम मौर्य, सहमंत्री अभिमन्यु चौहान , अमरजीत कुमार मल्ल, आनन्द कुमार, सत्यविजय राय , प्रकाश सिंह, बृजभूषण चौहान, बालकृष्ण यादव , रईस अहमद, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार आदि को शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अमरेन्द्रनाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश मौजूद रहें तथा विशिष्ट अतिथि ऋत्विक जायसवाल प्रमुख समाजसेवी व विजय यादव अध्यक्ष जिला परिषद्, आजमगढ़ मौजूद रहें। इसके अलावा दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, मंत्री आनन्द श्रीवास्तव, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेमोहन श्रीवास्तव, मंत्री जयप्रकाश यादव एवं समस्त तहसील बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री मौजूद रहें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आद्या प्रसाद सिंह, सूर्यभान सिंह, अजय कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, रणविजय यादव, घनश्याम तिवारी, श्रीराम यादव, बृजेश यादव, देवकरन सिंह, राजेश राय, भृगुनाथ राम, देवमुनि राजभर आदि लोगों ने सम्बोधित किया व निवर्तमान अध्यक्ष, मंत्री व कार्यसमिति को धन्यवाद ज्ञापित किया व नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व समस्त कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यगण को बधाई व शुभकामना दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment