.

.
.

आजमगढ़:22 फरवरी से शुरू होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा


प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी, केंद्रों तक पहुंचीं उत्तर पुस्तिकाएं, पुलिस सुरक्षा में पहुंचाए जा रहे प्रश्न पत्र

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार यानी 22 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए 276 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है। केंद्रों पर सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया गया। उत्तरपुस्तिकाएं केंद्रों तक पहुंच गईं हैं और प्रश्न प्रत्रों को भेजने का कार्य पुलिस के देखरेख में जारी है। बुधवार तक हर हाल में प्रश्न पत्र पहुंच जाएगा। सिटिंग प्लान का कार्य पूरा हो गया। परीक्षा कक्ष में सीटों पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर चस्पा कर दिए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा का गुरुवार से आगाज हो जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करा दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के नाम व रोल नंबर चस्पा कर सिटिंग का कार्य भी केंद्र व्यवस्थापकों की देखरेख में पूरा हो गया। कुछ परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को व्यवस्थापक कार्य कराने में जुटे रहे। परीक्षा के इस महाकुंभ में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विशेष सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात रहेगी। केंद्र व्यवस्थापक और तैनात पुलिस गतिविधियों पर नजर रखेंगे। परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण अभिभावकों ने बच्चों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के लिए संसाधन दुरुस्त करा लिए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment