.

.
.

आजमगढ़: एक्टिव लाइफ स्टाइल क्लब के अनीस सिद्दकी को राइजिंग भारत हीरो 2024 सम्मान


नई दिल्ली में सांसद हेमा मालिनी और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया

आजमगढ़: नई दिल्ली में 27 जनवरी 2024 को आयोजित राइजिंग भारत हीरो 2024 अवार्ड्स लोक सभा सांसद हेमा मालिनी और पूर्व राष्ट्रीय वाईस प्रेजिडेंट बी जे पी श्याम जाजू द्वारा एक्टिव लाइफ स्टाइल क्लब के अनीस सिद्दकी को सम्मानित किया गया । एक्टिव लाइफस्टाइल क्लब पिछले 5 साल से संचालित है जिसका उदेश्य लोगों को उचित शिक्षा और पोषण सहायता के साथ उनकी जीवनशैली और भोजन की आदतों को बदलने में मदद करना है। मुख्य सेवाओं में लाइफस्टाइल कोचिंग, वजन प्रबंधन, पोषण जागरूकता, कसरत, योग और ध्यान शामिल हैं। ये संस्था अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लबों के माध्यम से पूरे भारत और विदेशों में लोगों की सेवा कर रहे हैं।अब तक
700+ फिटनेस परिणाम प्राप्त कर चुके हैं और 80+ संस्था के हेल्थ कोच हैं । 5+ देशों में उनकी सेवाएं चल रही हैं । 200+ Events & Trainings संस्था करा चुकी है । हमारा दृढ़ विश्वास है कि हम अपने अनूठे मंच के माध्यम से अपनी सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में योगदान दे रहे हैं। फिट इंडिया, स्किल इंडिया, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल इंडिया मुख्य रूप से सम्मिलित है । सुमित वर्मा, शाकिबूल हक़, बंदना पाण्डेय, एम ज़मा, हेमंत श्रीवास्तव, किरन यादव, धर्मेंद्र सिंह, निशा मौर्या, चंदा देवी, सारिया अंसारी, अर्चना मिश्रा, सोनम सिंह आदि क्लब सदस्य मुख्य रूप से सेवाएं दे रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment